रूखे हुए बालो को सिल्की बनाये इन घर के बने हेयर मास्क से। (Make dry hair silky with these homemade hair masks.)
Royalprachi सिल्की बाल सभी की पहली पसंद होते है। हर कोई बालो के साथ नई-नई हेयर स्टाइल को आजमाता है। लेकिन आज की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी से बाल रूखे और बेजान होने लगते है। बालो के रूखे और बेजान होने के कई कारण हो सकते है जैसे की गलत खान -पान , धूप , धूल- मिट्टी ,गलत हेयर प्रोडक्ट को काम में लेना आदि। #हेयर ड्रायर, #हेयर स्ट्रेटर , रोलर आदि आज की जिंदगी में काम में लेना आम हो गया हो गया है। लेकिन इससे बाल रूखे और बेजान होने लग जाते है। लेकिन आपको अब बालो के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर मास्क लाये है जिससे आपके रूखे हुए बाल फिर से सिल्की हो जायेंगे। * इन हेयर मास्क को लगाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि बालो को रुखा होने से कैसे बचाये , इसलिए पहले हम आपको कुछ तरीके बताते है जिससे बालो को रूखे और बेजान होने से बचाया जा सकता है। 1. तेल मालिश करें :- ...