मसाला छाछ बनाने की विधि (Spice buttermilk recipe)
Royalprachi गर्मियों में दही स्वाद और सेहत के लिए कितना अच्छा होता है आप सभी जानते है। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के साथ साथ शरीर को तरावट देता है। और गर्मी से शरीर में होने वाली पानी की कमी को पूरी करता है। हम छाछ को मीठी और नमकीन लस्सी बनाकर पीते है। अगर इसमें मसाले डाल कर बनाये तो ये और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है। तो चलो जानते है मसाला छाछ बनाने की विधि। यह भी पढ़े :- कच्ची कैरी पुदीना का पना (लू के लिए राम बाण ) डालगोना कॉफी घर पर बनाये मिनटों में।(Dalgona coffee at home) आमरस बनाने की विधि (Aamras recipe) इसके लिए हमे चाहिए :- ताज़ा दही - 1 कप पुदीना पत्ते - 10 -12 हरा धनिया कटा हुआ - 2 छोटी चम्मच भुना हुआ जीरा -1/2 छोटा चम्मच भुनी हुई सौंफ -1/2 छोटा चम्मच हरी मिर्च - 1/2 चम्मच कटी हुई( बीज निकाल कर ) काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच काला नमक और सेंधा नमक - 3/4 छोटा चम्मच बर्फ पानी - 1/4 कप विधि :- मसाला छाछ ब...