Posts

Showing posts with the label dark circles

आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स । Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

Image
Royalprachi आँखे चेहरे का वो भाग होती है जिससे खूबसूरती में चार चाँद लगते है। लेकिन आजकल की भाग दौड़ वाली लाइफस्टाइल से काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमे सबसे आम समस्या है आँखों के नीचे के काले घेरो  (Dark circles ) की। चेहरा कितना ही सुंदर को न हो अगर आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए है तो चेहरा बेरंग और बदसूरत लगने लगता है।                          आँखों के आसपास गहरे या हलके काले रंग के दागो को ही डार्क सर्कल्स कहते है। इसके होने के प्रमुख कारण ज्यादा देर तक फ़ोन का इस्तेमाल ,लेपटॉप ,कंप्यूटर पर ज्यादा देर काम करना हो सकता है। आजकल की बदलती और बिजी लाइफस्टाइल के कारण 60 % लोगो में डार्क सर्कल्स की समस्या पायी जाती है। जिससे चेहरा सुंदर होते हुए भी बदसूरत दिखने लगता है।         लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हम हमेशा की तरह आज भी आपके लिए, आपकी समस्या को निपटाने का तरीका लेकर आये है। अगर आप आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो ये टिप्स आपके # ...