आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स । Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

Royalprachi
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

आँखे चेहरे का वो भाग होती है जिससे खूबसूरती में चार चाँद लगते है। लेकिन आजकल की भाग दौड़ वाली लाइफस्टाइल से काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमे सबसे आम समस्या है आँखों के नीचे के काले घेरो  (Dark circles ) की। चेहरा कितना ही सुंदर को न हो अगर आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए है तो चेहरा बेरंग और बदसूरत लगने लगता है।
                         आँखों के आसपास गहरे या हलके काले रंग के दागो को ही डार्क सर्कल्स कहते है। इसके होने के प्रमुख कारण ज्यादा देर तक फ़ोन का इस्तेमाल ,लेपटॉप ,कंप्यूटर पर ज्यादा देर काम करना हो सकता है। आजकल की बदलती और बिजी लाइफस्टाइल के कारण 60 % लोगो में डार्क सर्कल्स की समस्या पायी जाती है। जिससे चेहरा सुंदर होते हुए भी बदसूरत दिखने लगता है। 
       लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हम हमेशा की तरह आज भी आपके लिए, आपकी समस्या को निपटाने का तरीका लेकर आये है। अगर आप आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो ये टिप्स आपके #डार्कसर्कल्स को कम करने में आपकी मदद करेगी। 


*तो चलिए जानते है कैसे आप अपने डार्क सर्कल्स को खत्म कर सकते है :-

1 . योगा  करे ( कपालभाति ) :-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

डार्क सर्कल को अगर नेचुरल तरिके से हमेशा के लिए खत्म करना चाहते है तो योग करे। चेहरे की झाइयों , आँखों के निचे के डार्क सर्कल्स को दूर करने लिए "कपालभाति"करें। नियमित रूप से 15 से 20 मिनट तक "कपालभाति"
प्राणायाम करे इससे बहुत जल्दी डार्क सर्कल्स दूर होंगे। 
2 . आँखों को धोये :-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

सुबह सुबह मुँह में पानी भरकर ठंडे पानी से आँखों को धोये। ऐसा प्रतिदिन 10 बार दोहराये।इससे आँखों को ठंडक मिलेगी ऐसा करने से डार्क सर्कल्स 2 - 3 महीने में ही खत्म हो जायेंगे। 

3 . एलोवेरा जैल लगाए :-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

आँखों के निचे बहुत ज्यादा डार्क सर्कल्स हो गए है तो एलोवेरा का जैल लगाए। एलोवेरा में हाइड्रेटिंग तत्व पाए जाते है जिससे त्वचा प्राकृतिक तरिके से हाइड्रेट होती है। रोज रात को सोते समय एलोवेरा जेल से डार्क सर्कल्स पर 10 मिनट तक मसाज करे और रात भर लगा रहने दे और सुबह ठंडे पानी से धो लें। पुराने से पुराने डार्क सर्कल्स दूर हो जायेंगे। 
4 . हल्दी से डार्क सर्कल्स हटाए   ;-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

हल्दी में स्किन को लाइट और ब्राइट करने के तत्व पाए जाते है जिससे डार्क सर्कल्स का रंग हल्का होता है। इसके लिए एक चम्मच हल्दी में एलोवेरा जेल मिला कर पेस्ट बना लें। अब इसे आँखों की नीचे #डार्कसर्कल्स पर लगाए और 10 मिनट्स के लिए लगा रहने दे। फिर ठंडे पानी से धो लें। 

5.. # दूध से #डार्क सर्कल्स होंगे खत्म :-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

दूध से स्किन गोरी होती है दूध चेहरे के दाग धब्बो को दूर करने के काम में लिया जाता है। इससे त्वचा मुलायम बनती है। डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए कच्चे दूध में हल्दी मिक्स करके आँखों के निचे काले घेरो पर हल्के हाथो से मसाज करे। और 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 

यह भी पढ़े :-
6 . खीरा डार्क सर्कल्स को करेगा दूर :-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

खीरे में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है जिससे इसमें त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमि देने की शक्ति होती है।  अगर डार्क सर्कल्स की समस्या है तो खीरे को कसकर उसका जूस निकाल ले और रुई को इस रस में भिगोकर  रात को सोते समय अपनी आँखों के ऊपर रखे।  इससे डार्क सर्कल्स जल्दी ही खत्म होंगे। 

7 . पपीते से  डार्क सर्कल्स को करे दूर :-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

पपीता स्किन को लाइट करता है पके हुए पपीते के गूदे से आँखों के डार्क सर्कल्स पर मसाज करे और 15 मिनट्स तक लगा रहने दे। फिर ठंडे पानी से धो लें। प्रतिदिन ऐसा करने से डार्क सर्कल्स की समस्या खत्म हो जाएगी। 


8 . डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए  एलोवेरा जूस पिए :-
आँखों के नीचे के काले घेरो से परेशान है तो अपनाये ये टिप्स ।  Remove Dark Circles Tips Baba Ramdev

एलोवेरा स्किन के लिए कितना ज्यादा लाभकारी है ये तो आप सभी जानते है। हम स्किन पर तो लगाते ही है। लेकिन इसका जूस पीने से शरीर के अंदर से त्वचा में चमक आएगी। इसलिए रोज सुबह एक गिलास एलोबेरा का जूस पिए।  गारंटी से 2 से 3 महीने में आपकी स्किन चमक उठेगी और डार्क सर्कल्स पूरी तरह से खत्म हो जायेंगे। 

   * आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों और परिवार वालो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे उनको भी लाभ मिल सके।
और आप अगर कोई जानकारी हमसे चाहती है  तो हमे बताये हम आपकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। 

               और हमारे अपडेट की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जिससे आपको हमारे हर अपडेट का तुरंत  पता चल सके।
 

इन लिंक्स पर क्लिक करे :-



#बाबारामदेव #स्किनकेयर #eyecare #darkcircles #RemoveDarkCircles  #TipsBaba Ramdev 

Comments

हमारे और ब्लॉग पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे :-

क्या आप जानते है टमाटर के फायदे ? (Do you know the benefits of tomatoes?)

अजवाइन के फायदे जानकर हैरान रह जाओगे। (You will be surprised to know the benefits of carom seeds)

DIY Homemade Hairwash shampoo लम्बे घने मजबूत बालों के लिए बनाये घर पर शैम्पू

आपकी स्किन को भारी पड़ सकती है ये गलतियां।(These mistakes can make your skin heavy.)

गर्मियों में रूखी त्वचा की देखभाल कैसे करे।