Posts

Showing posts with the label skin care

घर पर बने फेस मास्क सभी स्किन की समस्याओ को जड़ से ख़त्म करेंगे(best homemade face mask for all skin problems)

Image
Royalprachi आज के युग में महिलाये किसी  भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है। हर काम को उसी प्रकार करती है जिस प्रकार पुरुष करते है। चाहे वह घर का काम हो या बाहर का ,चाहे ऑफिस जाना हो या शॉपिंग हर काम को पूरी जिम्मेदारी से पूरा करती है। परन्तु इस भाग दौड़ के साथ उनके पास एक जिम्मेदारी और होती है वह है खुद का ख्याल। लेकिन वह इसी को भूल जाती है।              समय की कमी के कारण पार्लर नहीं जाना हो पाता जिससे उनकी स्किन बेजान होने लगती है, और चेहरे पर पिम्पल , झाइयां होने लग जाते है और स्किन ज्यादा उम्र वाली लगती है। और इससे मनोबल टूटने लगता है।                लेकिन क्या आप जानते है बिना पार्लर जाये ही आप घर पर थोड़े समय में ही अपनी स्किन को सुंदर और चमकदार बना सकते है।  आज हम आपके लिए इसी समस्या का समाधान लेकर आये है की कैसे आप थोड़े समय में ही सुंदर और ग्लोइंग दिख सकती है।             हम आपको आज ऐसे घर पर बने फेस पैक बताएंगे जो आपकी किचन में आसानी से मिल जाय...

summer tips- इस घर के बने हुए लोशन से धुप से झुलसी त्वचा गोरी हो जाएगी। DIY summer lotion

Image
Royalprachi DIY summer lotion   गर्मियों के दिनों में हम कोशिश करते है की घर से बाहर नहीं निकले फिर भी किसी न किसी काम के  कारण धुप में निकलना ही पड़ता है।  गर्मियों के मौसम में सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण चेहरे और हाथो की त्वचा  झुलस जाती है। जिससे त्वचा पर कालापन जम जाता है। जिसे सनटैन कहते है।  इस कालेपन से त्वचा बेजान और बदसूरत दिखती है। इससे बचने के लिए हम काफी सावधानियाँ रखते है जैसे सनस्क्रीन लगाना , महंगे पार्लर में जाकर फेशियल करवाना , मुँह को बांधकर निकलना , महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को काम में लेना  फिर भी सनटैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।          इसलिए आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये है। जिससे आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किये अपनी स्किन को सनटैन से बचा सकते है।  इस  DIY summer lotion    से त्वचा से सनटैनिंग तो दूर होगी ही साथ ही स्किन सॉफ्ट ,स्मूथ, सुंदर और चमकदार बनेगी।  यह भी पढ़े :- गर्मियों में ऑयली स्किन से ऐसे बचे।          ...

आपकी स्किन को भारी पड़ सकती है ये गलतियां।(These mistakes can make your skin heavy.)

Image
Royalprachi   हर कोई सुंदर दिखना चाहता है।  सुंदर दिखने के लिए हम न जाने कितने ही जतन करते है।  पार्लर में जा कर घंटो समय बिताते है। लेकिन फिर भी हम बहुत सारी ग़लतिया कर देते है जो हमारी स्किन को बेरंग और बेजान बना देती है आज हम आपको उन्ही गलतियों के बारे में बताएंगे। हम जानबूझकर कोई गलती नहीं करते लेकिन अनजाने में ही सही यह गलतिया स्किन पर बहुत भारी पड़ सकती है। यह त्वचा को रुखा ,और बेजान कर  देती है।              इससे त्वचा में बहुत सारी परेशानिया जैसे ब्लैक हेड्स ,वाइट हेड्स, ऑयली त्वचा ,पिम्पल ,झाइयां आदि होने लग जाती है।     *  इसलिए इस बात पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है की त्वचा की केयर में ऐसी कोइ गलती तो नहीं हो रही जिससे त्वचा बेजान हो जाये।तो चलिए हम बताते है आज उन समस्याओ के बारे में जिसे हम अनजाने में कर जाते है :- 1 गलती :- #मॉइस्चराज़र नहीं लगाना :- हम दिन में कई बार मुँह धो लेते है पर मॉइस्चराइज़र नहीं लगाते। यह सबसे बड़ी गलती है क्युकी हम यह सोचते है की मॉस्चराइज़र से स्किन ऑयली हो जायेगी और स्किन च...