summer tips- इस घर के बने हुए लोशन से धुप से झुलसी त्वचा गोरी हो जाएगी। DIY summer lotion
Royalprachi
DIY summer lotion
गर्मियों के दिनों में हम कोशिश करते है की घर से बाहर नहीं निकले फिर भी किसी न किसी काम के कारण धुप में निकलना ही पड़ता है। गर्मियों के मौसम में सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण चेहरे और हाथो की त्वचा झुलस जाती है। जिससे त्वचा पर कालापन जम जाता है। जिसे सनटैन कहते है। इस कालेपन से त्वचा बेजान और बदसूरत दिखती है। इससे बचने के लिए हम काफी सावधानियाँ रखते है जैसे सनस्क्रीन लगाना , महंगे पार्लर में जाकर फेशियल करवाना , मुँह को बांधकर निकलना , महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को काम में लेना फिर भी सनटैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये है। जिससे आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किये अपनी स्किन को सनटैन से बचा सकते है। इस DIY summer lotion से त्वचा से सनटैनिंग तो दूर होगी ही साथ ही स्किन सॉफ्ट ,स्मूथ, सुंदर और चमकदार बनेगी।
यह भी पढ़े :-
* तो चलिए जानते है इस DIY SUMMER LOTION को कैसे बनाये :-
Diy Summer Lotion बनाने किये हमे 3 चीज़ो की जरूरत होगी :-
1 - गुलाबजल
2 -नीबू का रस
3 -ग्लिसरीन
*गुलाबजल स्किन को ठंडक देता है यह स्किन के लिए बेस्ट टोनर होता है। इससे स्किन स्मूथ बनती हे।
*नीबू के रस में स्किन को लाइट करने की शक्ति होती है। इससे टैनिंग से हुए कालेपन को दूर किया जा सकता है।
*ग्लिसरीन में स्किन हाइड्रेटिंग तत्व पाए जाते है जिससे स्किन हायड्रेट होती है और त्वचा में प्राकृतिक नमि आती है इससे त्वचा पर ग्लो आता है।
यह भी पढ़े :-
Diy Summer Lotion बनाने की विधि :-
Diy Summer Lotion बनाने के लिए बाउल में 3 छोटी चम्मच गुलाबजल , 1 छोटी चम्मच नीबू का रस और 1 छोटी चम्मच ग्लिसरीन तीनो को मिक्स करे। जब ये अच्छे से मिक्स हो जाये तो बस बन गया हैंडमेड लोशन फ्री में। अब इसे एक कंटेनर में भरकर फ्रीज़ में रख लें। और डेली नहाने के बाद और रात को सोते समय लगाए। सनटैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी। और आपको मिलेगी सुंदर , स्मूथ और ग्लोइंग स्किन।
इस Diy Summer Lotion फ्रीज़ में रखकर एक हफ्ते तक काम में लिया जा सकता है। तो इसे बार बार बनाने की जरूरत ही नहीं है। एक बार में बना कर फ्रीज़ में रख लें।
* आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों और परिवार वालो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे उनको भी लाभ मिल सके।
और आप अगर कोई जानकारी हमसे चाहती है तो हमे बताये हम आपकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
और हमारे अपडेट की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जिससे आपको हमारे हर अपडेट का तुरंत पता चल सके।
इन लिंक्स पर क्लिक करे :-
#स्किनकेयर #diysummerlotion #घरेलूनुस्ख़े #suntancare #bebeautiful #ayurved #healthcare #homeremidies #suntan #suntanning





Comments
Post a Comment
अधिक जानकारी क लिए फॉलो करे और कमेंट करे ।और पोस्ट को शेयर करे ।
Follow and comment for more information and share the post.