किसी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले तुरंत चेहरे पर चमक लाएगा ये फेस पैक (This face pack will instantly bring a glow to the face before going to any party or function.)
Royalprachi
हर कोई #पार्टी ,#फंक्शन में सबसे सुंदर और अलग दिखना चाहता है। चाहे वो #कॉलेज , #ऑफिस ,#किटी पार्टी कोई भी हो सब यही चाहते है की वही पार्टी में सबसे अलग दिखे। इस #सुंदर दिखने की होड़ में चेहरे पर बहुत सारा मेकअप लगा लेते है जिससे कुछ समय के लिए तो चेहरा ग्लो करता है पर तोड़ी देर बाद मेकअप पसीने, धुप या किसी कारण काला पड़ने लग जाता है। जिससे चेहरा भद्दा दिखने लगता है।
लेकिन अगर हमारे #चेहरे पर ऐसा ग्लो आ जाये जिससे हमे मेकअप की जरूरत ही न हो और पार्टी में आप सबसे ज्यादा सुंदर और #ग्लोइंग दिखे , तो कैसा रहेगा। #मेकअप की झंझट ही खत्म हो जाएगी। आप सोच रहे होगे की क्या ये सम्भव है। तो हम बोलेंगे जी हाँ, ये सम्भव है। आज हम ऐसे फेस पैक बताएंगे आपको जिससे आप बिना मेकअप के ही पार्टी में सबसे अलग दिखेंगी।
हम आपको कुछ फेस पैक बता रहे है जिसको लगाने से आपको तुरंत #ग्लो मिलेगा।
यह भी पढ़े :-
स्किन केयर (क्या आपको पता है आपका स्किन टाइप ?) ✌✌तो चलिए जानते है की इन्हे कैसे बनाना और लगाना है :-
टमाटर में स्किन को बेदाग और तुरंत चमक लाने वाले गुण पाए जाते है जिसे लगाने से चेहरा बेदाग, चमकदार और गोरा बनता है।
* इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए:-
आधा कटा हुआ टमाटर
और 2 चम्मच कच्चा दूध।
अब कटे हुए टमाटर को दूध में डुबोकर अपने चेहरे पर 10 मिनट तक हलके हल्के हाथो से मसाज करे। जब मसाज हो जाये उसके बाद इसे ऐसे ही लगा रहने दे जब तक की यह सुख न जाये। सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।
इससे आपको तुरंत चेहरे पर चमक देखने को मिलेगी। और चेहरा चमकदार बन जायेगा।
2. बेसन फेस पैक :-
बेसन के गुणों को तो आप सब ही जानते होंगे की यह स्किन के लिए कितना लाभदायक होता है। यह स्किन को कितना जल्दी चमकदार बनाता है। इंस्टेंट ग्लो के लिए सबसे पहले बेसन का ही नाम लिया जाता है। दादी नानी से भी आपने इसके बारे में सुना होगा।
बेसन का फेस पैक बनाने के लिए हमे चाहिए :-
2 छोटी चम्मच बेसन
और साथ में खट्टा दही ( जितना ज्यादा खट्टा होगा उतना ज्यादा ग्लो आएगा )
इन दोनों को मिक्स करके एक स्मूथ पेस्ट बना ले (यह ज्यादा गाढ़ा न हो ) और 10 मिनट तक हल्के हाथो से गोल घुमाते हुए चेहरे की मसाज करे। जब मसाज हो जाये फिर बचे हुए पैक को अपने चेहरे पर लगा ले और सूखने दे जब ये सुख जाये तब ठंडे पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले। आप खुद ही देखेंगी की आपकी स्किन कितना ग्लो कर रही है।
इन फेस पैक को लगाने के बाद आपको किसी क्रीम फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस अच्छी लिपस्टिक अपने होठो पर लगा ले।
* आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों और परिवार वालो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे उनको भी लाभ मिल सके।
और आप अगर कोई जानकारी हमसे चाहती है तो हमे बताये हम आपकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
और हमारे अपडेट की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जिससे आपको हमारे हर अपडेट का तुरंत पता चल सके।
इन लिंक्स पर क्लिक करे :-
#स्किनकेयर , #ब्लैकस्पॉट्स , #फेसपैक , #घरेलूनुस्खे , #होममेड , #आयुर्वेद , #ग्लोइंगटिप्स , #त्वचाकीदेखभाल #इंस्टेंटग्लो




Comments
Post a Comment
अधिक जानकारी क लिए फॉलो करे और कमेंट करे ।और पोस्ट को शेयर करे ।
Follow and comment for more information and share the post.