त्वचा के लिए वरदान है एलोवेरा जाने इसके फायदे।
Royalprachi
एलोवेरा हर घर में आसानी से मिल जाता है इसे घर में छोटे से गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है। यह एक तरह का जंगली पौधा होता है। लेकिन इसके फायदे बहुत होते है। त्वचा के लिए तो ये वरदान है इसलिए तो हर सौंदर्य प्रसाधनो में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
एलोवेरा में एंटी -ऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर पायी जाती है जो स्किन के लिए बहुत फायदे मंद होती है। यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमी देती है। साथ ही इसमें एंटी एजिंग तत्व भी पाए जाते है। जो त्वचा को कम उम्र का दिखाते है। इसका सही व रेगुलर इस्तेमाल करने से किसी मेकअप या प्रोडक्ट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। त्वचा प्राकृतिक रूप से सुंदर लगेगी।
*तो चलिए जानते है की यह आपकी चेहरे की त्वचा के लिए किस तरह फायदेमंद है :-
1 . त्वचा को मॉइस्चराइज़र करता है :-
जिनके चेहरे की स्किन रूखी बेजान होती है उन्हें एलोवेरा रेगुलर काम में लेना चाहिए यह त्वचा को नमी देता है जिससे त्वचा का रूखापन खत्म होता है। और जिनकी ऑयली त्वचा है उनको भी यह रोज लगाना चाहिए यह चेहरे से निकलने वाले तेल को कम करके चेहरे को नमी देता है। रात को सोते समय एलोवेरा लगा कर सोये और सुबह धो ले।
यह भी पढ़े :-
स्किन केयर (क्या आपको पता है आपका स्किन टाइप ?)2. सनटैन को दूर करे :-
ज्यादा तेज़ धुप में निकलने से चेहरे पर सनटैन व् सनबर्न की समस्या हो जाती है। इस सनटैन से बचने के लिए एलोवेरा को काम में लें। एलोवेरा जैल को निकाल कर सनबर्न वाले हिस्से पर लगाए सनबर्न खत्म हो जायेगा। और चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
3. स्ट्रेच मार्क को दूर करे :-
जिनको पेट, हाथ पैर कही भी स्ट्रेचमार्क हो गए है तो एलोवेरा से स्ट्रेच मार्क की समस्या भी दूर हो जाएगी। प्रेगनेंसी में होने वाले स्ट्रेचमार्क भी एलोवेरा से खत्म किये जा सकते है। रोज रात को स्ट्रेच मार्क पर 10 मिनट्स तक एलोवेरा जैल की मसाज करे और रात भर के लिए लगा छोड़ दे। कुछ समय में ही स्ट्रेच मार्क्स खत्म हो जायेंगे।
4. उम्र को कम दिखाए :-
उम्र के बढ़ने के साथ साथ चेहरे पर झुर्रिया आने लग जाती है। ऐसे में एलोवेरा आपकी मदद कर सकता है। एलोवेरा में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी पायी जाती है जिससे झुर्रियों को खत्म किया जाता है। रोज रात को एलोवेरा जैल से चेहरे की मसाज करे और रात भर लगा रहने दे। और सुबह धो ले। लगातार इसका उपयोग करने से झुर्रियों की समस्या खत्म हो जाएगी चेहरा कम उम्र का दिखेगा।
5. पिंपल्स को दूर करे :-
एलोवेरा पुराने से पुराने पिम्पल्स को खत्म करता है यह त्वचा को अंदर से नमी देकर चेहरे की अंदर से सफाई करता है और पिंपल्स को होने से रोकता है। इसलिए जिनको पिंपल्स की समस्या रहती है उन्हें एलोवेरा का रोज उपयोग करना चाहिए।
6. दाग धब्बों और डार्क सर्कल्स को मिटाये :-
एलोवेरा में पुराने से पुराने दाग धब्बो को दूर करने के गुण पाए जाते है। इसमें विटामिन सी और विटामिन इ दोनों पाए जाते है जिससे चेहरे के दाग धब्बो को दूर किया जाता है। इसलिए रोज रात को एलोवेरा जेल लगा कर सोये।
जिनको आँखों के नीचे काले घेरो की समस्या रहती है उन्हें भी यह रोज काम में लेना चाहिए इससे डार्क सर्कल्स खत्म हो जाएंगे।
7 . चेहरे पर ग्लो लाये :-
चेहरे पर ग्लो चला गया है तो एलोवेरा से ग्लो को वापस लाया जा सकता है। एलोवेरा चेहरे पर प्राकृतिक नमी लाता है। जिससे चेहरे का कालापन खत्म होता है और स्किन ग्लोइंग दिखती है। ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा जैल में नीबू की कुछ बुँदे मिलाकर चेहरे पर मसाज करे। और 15 मिनट बाद धो लें। अगर रात को लगाकर सोते है तो और भी अच्छे रिजल्ट्स मिलते है।
* आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों और परिवार वालो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे उनको भी लाभ मिल सके।
और आप अगर कोई जानकारी हमसे चाहती है तो हमे बताये हम आपकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
और हमारे अपडेट की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जिससे आपको हमारे हर अपडेट का तुरंत पता चल सके।
इन लिंक्स पर क्लिक करे :-
#स्किनकेयर , #ब्लैकस्पॉट्स , #फेसपैक , #घरेलूनुस्खे , #होममेड , #आयुर्वेद , #ग्लोइंगटिप्स , #त्वचाकीदेखभाल #इंस्टेंटग्लो #एलोवेरा







Comments
Post a Comment
अधिक जानकारी क लिए फॉलो करे और कमेंट करे ।और पोस्ट को शेयर करे ।
Follow and comment for more information and share the post.