आखिर क्यों की सुशांत राजपूत ने आत्महत्या। और इस टीवी एक्ट्रेस को क्यों किया कॉल। sushant singh rajput sucide case
Royalprachi
बॉलीवुड स्टार #सुशांत राजपूत की मौत को लेकर पूरा देश सकते में है। की आखिर ऐसी क्या बात थी जिससे सुशांत राजपूत को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
लेकिन इस बीच एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर लोग दंग रह गए है। दरअसल खुलासा यह हुआ है की आत्महत्या करने से पहले अपने जिगरी दोस्त और टीवी एक्टर महेश शेट्टी को फ़ोन किया था। लेकिन महेश शेट्टी की तरफ से सुशांत राजपूत को कोई जवाब नहीं मिला था।
#महेश शेट्टी और #सुशांत सिंह राजपूत ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया। दोनों की पहली मुलाकात
"देश में निकला होगा चाँद " सीरियल के सेट पर हुई थी। इन दोनों ने "ज़ी टीवी" के चर्चित सीरियल
"पवित्र रिश्ता " में साथ काम किया। ( इसी सीरियल से सुशांत उनकी कोस्टार #अंकिता लोखंडे के साथ काफी चर्चे में आये थे।)
इस सीरियल में काम करते करते सुशांत और महेश के बीच में गहरी दोस्ती हुई।तब से दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था। इनकी दोस्ती इतनी गहरी थी की जब भी सुशांत परेशान होते थे तो इनको ही फ़ोन करके घंटो बाते किया करते थे। #महेश शेट्टी #सुशांत सिंह राजपूत के दिल के सभी राज जानते थे।
लेकिन मौत से एक रात पहले 13 जून को सुशांत सिंह राजपूत बहुत ज्यादा डिप्रेशन में थे और उन्होंने हमेशा की तरह महेश शेट्टी को फ़ोन किया था लेकिन महेश की तरफ से उनको कोई ज़वाब नहीं मिला अब महेश इस वजह से चर्चा में है की आखिर सुशांत महेश से क्या कहना चाहते थे। आखिर कौनसी बात थी जिससे उनको आत्महत्या का कदम उठाना पड़ गया।
अभी इस बात का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है की आखिर सुशांत ने महेश को आखिरी कॉल क्यों किया। सुशांत की मौत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस महेश शेट्टी का भी बयान लेगी। रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत रात को कितने बजे सोये इस बात का तो पता नहीं चल पाया लेकिन वो हमेशा की तरह आत्महत्या के दिन 14 जून को सुबह 6 बजे उठ गए थे। और नाश्ते में उन्होंने अनार का जूस भी लिया था।
इसके बाद व अपने कमरे में चले गए। लेकिन जब घंटो बाद सुशांत अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो फिर उनके कुक को शक हुआ। उसके बाद सुशांत के कुक नीरज ने उनकी बड़ी बहन को कॉल लगाया जो मुंबई में ही रहती है। बहन के आने के बाद दरवाजे को खोलने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो चाबी वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तब तक सुशांत दुनिया को अलविदा कह चुके थे।
#सुशांत सिंह राजपुत का अचानक इस तरह दुनिया से चले जाना कई तरह के सवाल तो खड़े कर गया है। जिनकी जानकारी पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगी। की आखिर क्यों अपनी अंतिम फिल्म छिछोरे में आत्महत्या करने वाले लोगो को लूज़र बताने वाले सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
#सुशांतराजपूत #महेशशेट्टी #सुशांतसुसाइड #अंकितलोखंडे #टीवीएक्टर #टीवीकाधोनी #sushantsinghrajput #maheshshetty #ankitalokhnde #tvkadhoni #chichore #sushant #sushantrajput #pavitarrista #zeetv
* आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों और परिवार वालो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे उनको भी लाभ मिल सके।
और आप अगर कोई जानकारी हमसे चाहती है तो हमे बताये हम आपकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
और हमारे अपडेट की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जिससे आपको हमारे हर अपडेट का तुरंत पता चल सके।
इन लिंक्स पर क्लिक करे :-





Comments
Post a Comment
अधिक जानकारी क लिए फॉलो करे और कमेंट करे ।और पोस्ट को शेयर करे ।
Follow and comment for more information and share the post.